बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव का भोपाल दौरा, सीएम समेत कई मंत्रियों से की मुलाकात

Kailash vijayvargiya
सुयश भट्ट । Aug 11 2021 4:31PM

कैलाश विजयवर्गीय ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले पहुंचे। जहां विजयवर्गीय और अरविंद भदौरिया की बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा हुई। जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह संवेदनशील सीएम हैं। और वही मुख्यमंत्री रहेंगे।

भोपाल।  मध्य प्रदेश में बीजेपी की राजनीति में फिर सियासी मुलाकातों का दौर शुरु हो गया है। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राजधानी भोपाल पहुंचे है। जहां विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों से मुलाकात की। उन्होंने वल्लभ भवन में सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की है।

इसे भी पढ़ें:यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में हुआ उग्र प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज 

आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले पहुंचे। जहां विजयवर्गीय और अरविंद भदौरिया की बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा हुई। जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह संवेदनशील सीएम हैं। और वही मुख्यमंत्री रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल से मेरे पुराने संबंध हैं और इसीलिए उनसे मुलाकात की। मंत्री अरविंद भदौरिया से मुलाकात पर बोले कि औपचारिक मुलाकात की। वहीं विजयवर्गीय ने कृषि मंत्री कमल पटेल से भी मुलाकात की है। जहां कमल पटेल ने उनके स्वागत में स्नेह भोज का आयोजन किया था।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश विधानसभा का 4 दिन का मानसून सत्र डेढ़ दिन में ही हुआ खत्म,विपक्ष ने ओबीसी आरक्षण पर किया हंगामा 

वहीं बीजेपी राष्ट्रीय ने इस दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर भी जमकर तंज कसा। और कहा कि जहां जाते हैं, वैसे हो जाते हैं, खुद को कश्मीरी पंडित बताते हैं, तो उनकी सरकार थी तब क्या किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कश्मीरी पंडित शरणार्थी बन गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़