भाजपा ने केजरीवाल को दिल्ली का ‘‘अनिवासी मुख्यमंत्री’’ बताया

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 25 2017 11:23AM

ऐसे में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन राज्यों में अपनी पार्टी आप के लिए प्रचार कर रहे हैं जहां विधानसभा चुनाव होने हैं, भाजपा ने उन्हें दिल्ली का ‘‘अनिवासी मुख्यमंत्री’’ बताया है।

ऐसे में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन राज्यों में अपनी पार्टी आप के लिए प्रचार कर रहे हैं जहां विधानसभा चुनाव होने हैं, भाजपा ने उन्हें दिल्ली का ‘‘अनिवासी मुख्यमंत्री’’ बताया है क्योंकि उसका कहना है कि मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजधानी में शायद ही दिखते हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कभी जनता दरबार की बात करने वाले केजरीवाल के पास दिल्ली में आम आदमी की ‘‘शिकायतें सुनने का कोई समय नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोग बुधवार को छत्रसाल स्टेडियम जा सकते हैं जहां उन्हें अनिवासी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक झलक मिल सकती है जो दिल्ली में बहुत कम ही दिखते हैं।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को आसानी से उपलब्ध होने की बहुत उम्मीदों से चुना था लेकिन वह ‘‘अधिकतर समय’’ दिल्ली से बाहर रहते हैं और वह जब भी यहां रहते हैं ‘‘दो स्तरीय सुरक्षा’’ में रहते हैं और लोगों की ‘‘उन तक कोई पहुंच नहीं होती।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़