टीका राम जूली के मंदिर जाने पर शुद्धिकरण से फंसी भाजपा, राहुल ने बताया दलित विरोधी, ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी ने किया निलंबित

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Apr 9 2025 1:01PM

कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे भाजपा और आरएसएस द्वारा दलितों का अपमान करने का एक और उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाती हैं।

कांग्रेस पार्टी ने टीका राम जूली और भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा राम मंदिर के दर्शन से जुड़ी एक विवादित घटना के बाद भाजपा पर 'दलित विरोधी' होने का आरोप लगाया। दलित नेता और राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने राम नवमी के अवसर पर राम मंदिर का दर्शन किया। कांग्रेस द्वारा पोस्ट की गई पोस्ट के अनुसार, उनके दर्शन के बाद, भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर को गंगाजल से धोया। कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, "कुछ अपवित्र लोग आए थे, इसलिए मैंने मंदिर को शुद्ध करने के लिए गंगाजल डाला।"

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में जो जिम्मेदारी निभा नहीं सकते उन्हें रिटायर होना चाहिए: खरगे

कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे भाजपा और आरएसएस द्वारा दलितों का अपमान करने का एक और उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाती हैं। कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा कि BJP का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली जी दलित समाज से आते हैं। वे रामनवमी के दिन राम मंदिर में दर्शन के लिए गए। इसके बाद, BJP के पूर्व विधायक और नरेंद्र मोदी के चहेते ज्ञानदेव आहूजा ने राम मंदिर को गंगाजल से धोया। आहूजा का कहना है कि दलित अपवित्र होते हैं। अपवित्र लोग मंदिर में आ गए थे, इसलिए हमने राम मंदिर को गंगाजल से धो दिया। 

पार्टी ने आगे कहा कि ये पहला मामला नहीं है, BJP और RSS के लोग लगातार दलितों का अपमान करते रहे हैं। मोदी के करीबी ज्ञानदेव आहूजा ने जो किया है, वह BJP की दलित विरोधी मानसिकता का जीता-जागता सबूत है। साफ है- BJP दलित विरोधी है और यही इनका असली चाल, चरित्र और चेहरा है। वो तो संविधान की वजह से BJP के लोग दलितों को बर्दाश्त कर रहे हैं और इसलिए ये बार-बार संविधान बदलने की बात भी करते हैं।

इसे भी पढ़ें: 'बिना सोचे-समझे बोलने की आदत', कंगना रनौत के बयान पर भड़कीं कांग्रेस कांग्रेस नेता मुमताज पटेल

वहीं, राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण! बीजेपी लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है। इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान नहीं, उसकी सुरक्षा भी ज़रूरी है। मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है। वहीं, राजस्थान में भाजपा नेतृत्व ने विवादास्पद नेता ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से निलंबित कर दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस कुछ दिनों पहले ही दिया गया है जब उन्होंने अलवर में एक मंदिर में कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद परिसर को 'शुद्ध' करने के लिए वहां 'गंगाजल' छिड़का था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़