राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करना बंद करे भाजपा: कांग्रेस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 22 2020 4:30PM
नड्डा जी और भाजपा,राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर पर समझौता करना बंद करिए। यह हमारे रक्षा बलों और 20 शहीदों के लिए सबसे बड़ी क्षति है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधे जाने के बाद पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी को राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता बंद करना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार मौजूदा चुनौती निपटने का साहस पैदा करे और इसके बाद कांग्रेस उसका पूरा सहयोगी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनमोहन सिंह द्वारा आलोचना किए जाने को लेकर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने आरोप लगाया कि सिंह ने प्रधानमंत्री के तौर पर भारत की सैकड़ों वर्ग किलोमीटर भूमि चीन को बिना संघर्ष के सौंप दी और उनके कार्यकाल में 2010 से 2013 के बीच पड़ोसी देश ने 600 बार घुसपैठ की।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तथा उनकी पार्टी को हमारे बलों का बार-बार अपमान और उनकी वीरता पर सवाल उठाना बंद करना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘ नड्डा जी और भाजपा,राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर पर समझौता करना बंद करिए। यह हमारे रक्षा बलों और 20 शहीदों के लिए सबसे बड़ी क्षति है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दबिए मत। हालात से निपटने का साहस पैदा करिए। हम सरकार को पूरा सहयोग देंगे।Dear Sh. Nadda & the BJP,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 22, 2020
Stop compromising on ‘National Security’ & India’s ‘Territorial Integrity’.
This would be the biggest disservice to our Armed Forces & our 20 martyrs.
Don’t buckle down, have the strength to ‘rise to the occasion’. We’ll give the Govt every support. https://t.co/IgU1ZDOXJ7
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़