निकाय चुनावों को लेकर भाजपा, शिवसेना ने की चर्चा

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 17 2017 11:33AM

आगामी निकाय चुनावों में गठबंधन को लेकर शिवसेना और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को संयुक्त वार्ता की। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा, ‘‘आज रात प्रारंभिक दौर की वार्ता हुई।''''

मुंबई। आगामी निकाय चुनावों में गठबंधन को लेकर शिवसेना और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को संयुक्त वार्ता की। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा, ‘‘आज रात प्रारंभिक दौर की वार्ता हुई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आने वाले एक या दो दिन में आगे की चर्चा करेंगे।’’

देश के सबसे अमीर निकाय बीएमसी के चुनाव में महज 35 दिन शेष हैं और अब तक गठबंधन को लेकर राज्य सरकार के दोनों सहयोगी दलों की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। वहीं भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर आगामी बीएमसी चुनावों में शिवसेना उनकी पार्टी को 105 सीटें दे देती है तो ऐसे में भाजपा गठबंधन के लिए तैयार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़