Rahul Gandhi की संसद सदस्यता बहाल होने पर BJP बोली- वे अभी भी दोष मुक्त नहीं, सिर्फ सजा पर रोक लगी है

gajendra shekhwat
ANI
अंकित सिंह । Aug 7 2023 12:51PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी पार्टी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लड्डू खिलाते दिखे। वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने संसद में उनका स्वागत करते हुए 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को संसद की सदस्यता बहाल होने के कुछ घंटे बाद संसद पहुंचे। गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली जब उन्होंने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी और वायनाड से लोकसभा सांसद के रूप में उनकी बहाली का मार्ग प्रशस्त कर दिया। गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी पार्टी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लड्डू खिलाते दिखे। वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने संसद में उनका स्वागत करते हुए 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाए। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi का संसद पहुँचने पर I.N.D.I.A. ने जिस अंदाज में स्वागत किया, उससे विपक्ष के PM Candidate के नाम का साफ संकेत मिल गया है

राहुल पर निशाना 

दूसरी ओर भाजपा नेता लगातार राहुल पर निशाना साध रहे हैं। भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि वे (राहुल गांधी) अभी भी दोष मुक्त नहीं हैं, केवल उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाई गई है। उनकी अपील अभी भी अदालत में लंबित है...यह एक सामान्य प्रक्रिया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि शीर्ष अदालत ने राहुल गांधी की सजा पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाई है, लेकिन इस फैसले को उनके (राहुल गांधी के) बरी होने के रूप में मनाना दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र का अपमान है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि स्पीकर ने आज ये फैसला लिया। हमने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलते ही हमने इसे बहाल कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha की कार्यवाही में शामिल हुए Rahul Gandhi, I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने स्वागत में लगाए जिंदाबाद के नारे

कांग्रेस ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद पी.चिदंबरम ने कहा कि हमें खुशी है कि स्पीकर ने आज फैसला लिया। अब वे (राहुल गांधी) लोकसभा में भाग ले सकते हैं। कार्ति चिदंबरम ने कहा कि हम सदन में उनका दोबारा स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इससे हमारी रैंक मजबूत होगी। कल अविश्वास प्रस्ताव आ रहा है, इससे हमारे तर्कों को बल मिलेगा कि इस सरकार ने भारत का विश्वास क्यों खो दिया है। मुझे पूरा यकीन है कि वे(राहुल गांधी) अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद भवन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने आज उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़