बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का एमपी दौरा, उज्जैन में बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन

Jp nadda mp tour
सुयश भट्ट । Mar 7 2022 11:36AM

उनके प्रवास को देखते हुए बीजेपी कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई। बैठक में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा समेत कई नेता शामिल हुए।

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 8 मार्च को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान इंदौर में संगठनात्मक बैठक लेंगे। अब तक के कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। समर्पण निधि अभियान सहित अन्य विषयों की जानकारी लेंगे। 

वहीं बैठक के बाद महाकाल दर्शन करने उज्जैन आएंगे। उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद नड्डा उज्जैन से सीधे देवास पहुंचेंगे। और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजधानी भोपाल जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का चुनाव, पीएम मोदी और सीएम योगी ने लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की 

दरअसल उनके प्रवास को देखते हुए बीजेपी कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई। बैठक में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा समेत कई नेता शामिल हुए। 

उधर पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद और वैचारिक दृष्टिकोण बनाने एवं पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक कर संवाद किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे द्वारा उनके स्वागत व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:भारत में पांच हजार से भी कम हुए कोरोना के केस, 24 घंटे में 4362 नए मामले 

आपको बता दें कि उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद नड्डा सीधे देवास पहुंचेंगे। जहां पोषण आहार केंद्र संबंधी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। बाद में भोपाल निकल जाएंगे। भोपाल में एक कार्यक्रम में नड्डा बतौर अतिथि शामिल होंगे। नड्डा के एमपी आगमन को लेकर इंदौर, उज्जैन, देवास व भोपाल में बीजेपी संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़