तेलंगाना में मुस्लिमों को आरक्षण पर भाजपा ने जताया विरोध

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 19 2017 3:32PM

भाजपा ने आज तेलंगाना में मुस्लिमों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि यह प्रस्ताव असंवैधानिक है।

हैदराबाद। भाजपा ने आज तेलंगाना में मुस्लिमों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि यह प्रस्ताव असंवैधानिक है और अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति है। तेलंगाना भाजपा के अधिकारिक प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बयान को दोहराते हुए कहा, ''उनकी सरकार मुस्लिमों को 12 प्रतिशत आरक्षण देगी जो न सिर्फ बिल्कुल झूठ है बल्कि यह असंवैधानिक और अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति भी है।’’

मुख्यमंत्री ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि बजट सत्र में एक बिल पेश किया जाएगा जिसमें मुस्लिमों में पिछड़े वर्गों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान होगा। चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का यह मुख्य चुनावी वादा था। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि उनकी सरकार ने मुस्लिमों को यह आरक्षण देने का फैसला धार्मिक आधार पर नहीं बल्कि उसके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन के आधार पर किया है।

कृष्ण सागर राव ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर आसीन मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा मुस्लिम वोटों को रिझाने के लिए इस तरह के प्रस्ताव का भाजपा ने पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छी तरह से जानता हूं कि उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित आरक्षण सीमा का कोई उल्लंघन नहीं कर सकता है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि उच्चतम न्यायालय किसी धर्म आधारित आरक्षणों के बिल्कुल खिलाफ है। लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री इस तरह के फालतू बयान दे रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़