Haryana में BJP ने दी लाखों लोगों को सरकारी नौकरी, तो कांग्रेस ने बनाई 'भर्ती रोको गैंग', भड़के युवा अब कर रहें हैं ये काम

Haryana
प्रतिरूप फोटो
ANI
Anoop Prajapati । Sep 5 2024 3:24PM

हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के पांच दिन बाद खबर आयी कि निर्वाचन आयोग ने राज्य में चल रही सरकारी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। केंद्रीय चुनाव आयोग का यह फैसला कांग्रेस के ‘भर्ती रोको गैंग’ के प्रयासों का नतीजा था। पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार हरियाणा में है।

2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के पांच दिन बाद खबर आयी कि निर्वाचन आयोग ने राज्य में चल रही सरकारी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। केंद्रीय चुनाव आयोग का यह फैसला कांग्रेस के ‘भर्ती रोको गैंग’ के प्रयासों का नतीजा था। पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार हरियाणा में है। जीत की हैट्रिक बनाने के उद्देश्य से अब भाजपा साल 2024 में चुनावी मैदान में है। पार्टी ने 2014 से 2024 तक के अपने कार्यकाल में प्रदेश के 1 लाख 50 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी है।

नौकरियों में सरकार लायी पारदर्शिता

पिछले एक दशक में हरियाणा में भाजपा ने सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता ला दी। बिना पर्ची, बिना खर्च इसकी एक बानगी है। पर्ची-खर्ची वाले सिस्टम को खत्म करने वाली इस व्यवस्था का मतलब है कि अब हरियाणा में बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के लिए न तो किसी रिश्वत की जरूरत है और न ही सिफारिस की।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने की थी शिकायत

राज्य की भाजपा सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का हर वादा पूरा कर रही है, लेकिन विपक्षी कांग्रेस के कारण कई नौकरियों के परिणाम में देरी हो रही है। जिसको लेकर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में आचार संहिता के उल्लंघन पर चिंता जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर चुनाव आयोग ने पाया कि यह भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू हो गई थी और यह मौजूदा आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है, जिसके कारण भर्ती जारी रखी जा सकती है, लेकिन एचएसएससी और एचपीएससी द्वारा की गई इन भर्तियों के परिणाम हरियाणा विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक घोषित नहीं किए जाने चाहिए।

राज्य में लगभग 24 हजार सरकारी भर्तियों के परिणाम रुकें

विपक्षी कांग्रेस पार्टी के ‘भर्ती रोको गैंग’ के कारण हरियाणा की भाजपा सरकार की करीब 24 हजार सरकारी भर्तियों के परीक्षा परिणाम अटक गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय चुनाव आयोग को जानकारी दी है कि उसने प्रथम व द्वितीय श्रेणी के करीब 1500 पद, तृतीय श्रेणी ग्रुप 56, 57 के 16 हजार 500 पद तथा पुलिस विभाग में 6000 भर्तियों का परिणाम तैयार कर लिया है। अगर इसको लेकर अनुमति मिली तो अगले चार-पांच दिन में परिणाम जारी हो सकते हैं।

चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने भर्तियों को लेकर कही यह बात

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने चुनाव आचार संहिता के चलते सरकारी भर्तियों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। लेकिन उन्होंने इतना कहा कि जिन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है, उनमें भी चुनाव तिथि तक पांच से सात हजार पदों के परिणाम तैयार हो सकते हैं। राज्य में छह हजार कांस्टेबलों की भर्ती का जो परिणाम तैयार हुआ है, वह हरियाणा में करीब 12 हजार कांस्टेबलों की भर्ती से अलग है।

कांग्रेस के खिलाफ युवाओं ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस के इस ‘भर्ती रोको गैंग’ के खिलाफ युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है। बुधवार को बड़ी संख्या में बेरोजगार चंडीगढ़ सेक्टर 7 स्थित कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। भर्ती रुकी होने से नाराज युवाओं ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़