Emergency के दिनों की याद में BJP ने Kashmir में मनाया Black Day, विरोध प्रदर्शन भी किया

kashmir bjp protest
Prabhasakshi

प्रभासाक्षी से बात करते हुए बीजेपी के नेताओं ने कहा कि आपातकाल लगाकर कांग्रेस और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साबित कर दिया कि उनके मन में भारत के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आपातकाल की बरसी मनाई और भारतीय संविधान पर हुए आघात को याद किया। इसी कड़ी में कश्मीर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा ने 1975 में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल की निंदा करते हुए पार्टी मुख्यालय में आपातकाल के काले दिनों को याद किया। भाजपा की कश्मीर इकाई के नेताओं और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया और एक परिवार के व्यक्तिगत लाभ के लिए लोकतंत्र की हत्या के लिए कांग्रेस विरोधी नारे लगाए। 

इसे भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024 के लिए देशभर से साधु-संतों का जम्मू में आगमन शुरू हुआ

प्रभासाक्षी से बात करते हुए बीजेपी के नेताओं ने कहा कि आपातकाल लगाकर कांग्रेस और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साबित कर दिया कि उनके मन में भारत के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। एक अन्य भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान में कई अवैध संशोधन किए, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान को अनुकरणीय सम्मान दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़