दिल्ली के भाजपा उम्मीदवारों ने कहा, बड़े अंतर से जीतेंगे सातों सीट
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री और पार्टी के चांदनी चौक से प्रत्याशी हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी जिस तरह से कांग्रेस के सामने चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए गिड़गिड़ाई, उससे संकेत मिलता है कि वह हार रही है।
नयी दिल्ली। दिल्ली के भाजपा उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समाज के हर वर्ग का समर्थन होने का दावा करते हुए शुक्रवार को विश्वास जताया कि पार्टी के सारे प्रत्याशी 2014 की तुलना में और अधिक अंतर से जीत प्राप्त करेंगे। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री और पार्टी के चांदनी चौक से प्रत्याशी हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी जिस तरह से कांग्रेस के सामने चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए गिड़गिड़ाई, उससे संकेत मिलता है कि वह हार रही है। आप पर हमला बोलते हुए दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, वो अब कांग्रेस से गठबंधन की गुहार लगा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: सुमित्रा महाजन के आशीर्वाद से शंकर लालवानी ने इंदौर से भरा पर्चा
उन्होंने कहा कि भाजपा 2019 में 2014 की तुलना में और अधिक अंतर से सभी सात सीटों पर जीत हासिल करेगी। हर्षवर्धन ने भी यह विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि युवकों से लेकर फेरी वालों तक, समाज के सभी वर्गों का मोदी को समर्थन है। भाजपा कार्यकर्ताओं से भी ज्यादा लोग मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने को उत्सुक हैं। भाजपा इस चुनाव में 2014 के मुकाबले अधिक सीटों से जीत हासिल करेगी। भाजपा उम्मीदवार दिल्ली भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान प्रवेश वर्मा को छोड़कर पार्टी के सभी प्रत्याशी उपस्थित थे। हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा की जीत के बाद नक्सलवाद, आतंकवाद और क्षेत्रवाद के बजाय केवल राष्ट्रवाद और मानवतावाद रहेगा।
दिल्ली की सभी सातों सीटे भाजपा जीते और मोदी है तो मुमकिन है यह नारा लोगों के बीच पहुंचाकर विजय पताका लहरानी है - श्री @VijayGoelBJP
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 26, 2019
अन्य न्यूज़