भाजपा प्रत्याशी करोड़ी मीणा ने पुलिस पर कांग्रेस विधायक के लिए काम करने का आरोप लगाया

BJP
प्रतिरूप फोटो
ANI

यह घटना मलारना चौड़ बाईपास पर उस समय घटी जब अबरार अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जा रहे थे। लोगों के समूह ने वाहनों को रोका और काले झंडे दिखाए। उनमें से कुछ ने वाहन पर पथराव भी किया जिससे गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये।

राजस्थान के सवाई माधोपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी किरोड़ी मीणा ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को शिकायत देकर सवाई माधोपुर के पुलिस अधिकारियों पर कांग्रेस विधायक दानिश अबरार के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया।

यह घटनाक्रम सोमवार शाम को सवाई माधोपुर के मलारना चौड़ बाईपास परअबरार के वाहन पर लोगों के एक समूह द्वारा हमला किए जाने के बाद हुआ। मीणा ने कहा कि सोमवार को अबरार के सामने कुछ लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया लेकिन इन लोगों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर थाने की पुलिस टीम ने दौसा जिले में भाजपा के कुछ सदस्यों को पकड़ा और उनकी बुरी तरह पिटाई की। हालांकि, मलारना डूंगर थानाधिकारी लखन खटाना ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

उन्होंने बताया कि अबरार की गाड़ी पर हमले के बाद उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बदमाशों का पीछा किया और तभी आरोपियों की गाड़ी खाई में जा गिरी, जिसमें कुछ लोगों को चोटें आईं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामले में वांछित आरोपियों के खिलाफ दौसा के लालसोट थाने में मामला दर्ज करवाया है।

वहीं, आरोपियों ने भी थानाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चोट पहुंचाने और एससी और एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत क्रॉस प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सवाई माधोपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दानिश अबरार की गाड़ी पर हमले के मामले में मलारना डूंगर थाने में छह नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

यह घटना मलारना चौड़ बाईपास पर उस समय घटी जब अबरार अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जा रहे थे। लोगों के समूह ने वाहनों को रोका और काले झंडे दिखाए। उनमें से कुछ ने वाहन पर पथराव भी किया जिससे गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़