मध्यप्रदेश में बीजेपी ने फूंका चुनावी बिगुल, वी डी शर्मा ने शुरू किए दौरे

Vd sharma
सुयश भट्ट । Aug 17 2021 3:12PM

दमोह उपचुनाव हारने के बाद खंडवा लोकसभा सहित 3 विधानसभा उपचुनाव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। सत्तारुढ़ दल होने के साथ ही पूरी ताकत झोंकने के बाद दमोह उपचुनाव हारने का सदमा बीजेपी नहीं भूली है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां बीजेपी ने शुरु कर दी है। चुनाव अभियान की कमान संभालते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज जोबट के दौरे पर रहेंगे। जहां वह पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे।

इसे भी पढ़ें:MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने पहुचेंगी चयनित महिला शिक्षक, करेंगी ये मांग 

आपको बता दें कि दमोह उपचुनाव हारने के बाद खंडवा लोकसभा सहित 3 विधानसभा उपचुनाव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। सत्तारुढ़ दल होने के साथ ही पूरी ताकत झोंकने के बाद दमोह उपचुनाव हारने का सदमा बीजेपी नहीं भूली है। और यही कारण है कि बीजेपी अब 3 सीटों पर कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।

वहीं दमोह उपचुनाव में हार का बदला बीजेपी खंडवा लोकसभा, रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर उपचुनाव को जीतकर लेना चाहती है। इनमें से जोबट और रैगांव सीट से कांग्रेस के पास थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी चुनाव अभियान की शुरुआत कांग्रेस के कब्जे वाली सीट जोबट से की है।

इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, सभी दौरे और कार्यक्रम हुए रद्द 

दरअसल जोबट उप चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी के साथ बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वी डी शर्मा क्षेत्र के तमाम बीजेपी नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़