MotoGP Bharat के लिए बाइक और उपकरण बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट पहुंचने लगे

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 15 2023 10:27AM
मोटो जीपी भारत में 40 टीम के 80 राइडर हिस्सा लेंगे जिसमें डुकाती के फ्रांसेस्को बेगनेइया, होंडा के मार्क मारक्वेज, मूनी के मार्को बेजेची, रेड बुल केटीएम के ब्रेंड बिंडर और जैक मिलर तथा प्राइमा के जॉर्ज मार्टिन शामिल हैं।
मोटो जीपी भारत के लिए बाइक और उपकरण गुरुवार से भारत आने शुरू हो गए और इन्हें बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट ले जाया गया है जहां रेस 22 से 24 सितंबर तक होगी।
मोटो जीपी भारत में 40 टीम के 80 राइडर हिस्सा लेंगे जिसमें डुकाती के फ्रांसेस्को बेगनेइया, होंडा के मार्क मारक्वेज, मूनी के मार्को बेजेची, रेड बुल केटीएम के ब्रेंड बिंडर और जैक मिलर तथा प्राइमा के जॉर्ज मार्टिन शामिल हैं।
आयोजकों ने बयान में कहा, ‘‘रेस में सिर्फ एक हफ्ता बचा होने के कारण सुपर बाइक, उनके इंजन, टायर और सुरक्षा बैरियर नयी दिल्ली पहुंचे और उन्हें आयोजन स्थल पर पहुंचाया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़