बिहार पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे वामदलों के कार्यकर्ताओं पर बरसाईं लाठियां, वॉटर कैनन का भी किया इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि पुलिस ने फीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए बैरिकेडिंग लगाई थी लेकिन फिर भी वामदल के कार्यकर्ता आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
पटना। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वामदलों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वामदलों का शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था लेकिन अचानक से हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज कर दिया।
इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA सरकार ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त
पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने से कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने वॉटर कैनन के इस्तेमाल और लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने फीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए बैरिकेडिंग लगाई थी लेकिन फिर भी वामदल के कार्यकर्ता आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
मिली जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस वामदलों के विधानसभा मार्च को लेकर पहले से सतर्क थी तभी तो जैसे ही मार्च गोलंबर चौक पर पहुंचा, प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। ऐसे में दोनों के बीच बहस हुई और मामला देखते-देखते बिगड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसाई।
#WATCH Bihar: Police use water cannon to disperse the members and workers of Left parties who were protesting in Patna over the issues of education, health and employment. Police also baton-charged the protesters. pic.twitter.com/MoCbPMHqe4
— ANI (@ANI) March 1, 2021
इसे भी पढ़ें: 70 साल के हुए नीतीश कुमार, जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मना रही जदयू
वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया और उसमें #बिहार_बेरोजगारी_दिवस का इस्तेमाल किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे सर्वाधिक खुशी है कि बेरोजगारी एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। मैं शुरू से कहता आया हूं 'मोदी नहीं मुद्दे' पर आइए। बिहार में श्री नीतीश कुमार की गलत नीतियों के कारण 7 करोड़ युवा बेरोजगार है।
मुझे सर्वाधिक ख़ुशी है कि बेरोजगारी एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। मैं शुरू से कहता आया हूँ “मोदी नहीं मुद्दे” पर आइए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 1, 2021
बिहार में श्री नीतीश कुमार की ग़लत नीतियों के कारण 7 करोड़ युवा बेरोजगार है।
#बिहार_बेरोजगारी_दिवस
अन्य न्यूज़