20 घंटे का सफर 13 घंटे में! बिहार को मिलने जा रही दो प्रीमियम ट्रेनें, 24 अप्रैल को मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

modi train
ANI
अंकित सिंह । Apr 17 2025 2:58PM

यह बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी, जिसका मार्ग दरभंगा और सीतामढ़ी से होकर गुजरने की उम्मीद है। ट्रेन की रेक पहले ही बिहार पहुंच चुकी है और समस्तीपुर रेलवे डिवीजन ने इसका सफलतापूर्वक ट्रायल रन भी किया है।

भारतीय रेलवे बिहार में रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए सहरसा से नई दिल्ली तक दो प्रीमियम ट्रेन सेवाएं, वंदे भारत और अमृत भारत शुरू करने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी से सहरसा-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। यह बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी, जिसका मार्ग दरभंगा और सीतामढ़ी से होकर गुजरने की उम्मीद है। ट्रेन की रेक पहले ही बिहार पहुंच चुकी है और समस्तीपुर रेलवे डिवीजन ने इसका सफलतापूर्वक ट्रायल रन भी किया है।

इसे भी पढ़ें: Garib Rath Express Derail | लखनऊ में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश, समय पर मिला हिंट, बच गयी हजारों जान

वहीं, सहरसा से नई दिल्ली के लिए वैकल्पिक मार्ग से वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की भी तैयारी चल रही है। यह हाई-स्पीड ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और लखनऊ सहित प्रमुख स्टेशनों से होते हुए नई दिल्ली पहुँचेगी। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेन सिर्फ़ 13 घंटे में यात्रा पूरी करेगी, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को तेज़ और अधिक सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। समस्तीपुर रेलवे डिवीजन ने दोनों आगामी ट्रेनों के रखरखाव कार्यों का समर्थन करने के लिए सहरसा स्टेशन पर बुनियादी ढाँचे के विकास की शुरुआत की है। 

इसे भी पढ़ें: अब चलती ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी ATM की सुविधा, रेलवे ने शुरू किए प्रयोग, इस रूट पर हुआ सफल टेस्टिंग

वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रेन के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक ओवरहेड उपकरण (OHE) को अपग्रेड करना और स्थापित करना शुरू कर दिया है। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए इन हाई-प्रोफाइल ट्रेनों की शुरुआत को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर केंद्र सरकार के फोकस के रूप में भी देखा जा रहा है। उन्नत रेल सेवाओं का उद्देश्य गतिशीलता में सुधार करना, यात्रा के समय को कम करना और पूरे क्षेत्र में नए आर्थिक अवसर पैदा करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़