बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 3.0 का उद्घाटन किया

Nitish Kumar
ANI

बॉक्सर विजेन्द्र सिंह ने आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी के पटना आवास पर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। तस्वीरों में राजद सांसद मीसा भारती और उनकी छोटी बहन रोहिणी आचार्य भी नजर आ रही हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 3.0 का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों और पैरा-एथलीटों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष खेल विभाग द्वारा खेल क्षेत्र में हुयी उपलब्धियों पर आधारित वृतचित्र प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध खिलाड़ियों - पैरा ओलंपिक में पदक विजेता दीपा मलिक, ओलंपिक में पदक विजेता बॉक्सर बिजेन्द्र सिंह, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश, भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच हरेन्द्र सिंह, लगातार छह बार शीतकालीन ओलंपिक खेलों मेंभाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी शिवकेशवन, बिहार निवासी पैरा ओलंपिक में पदक विजेता शरद कुमार, अनसंग चैम्पियन जयप्रकाश सिंह एवं मो. रेयान को शाल एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

इस सम्मेलन में एथलीटों, विशेषज्ञों और हितधारकों के एक विविध समूह ने राज्य में खेल ‘ईको सिस्टम’ पर चर्चा की। इस बीच, मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से राज्य की राजधानी में उनके आवास पर मुलाकात की।

सिंह ने 2008 बीजिंग (चीन) ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। राजद ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेन्द्र सिंह ने आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी के पटना आवास पर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। तस्वीरों में राजद सांसद मीसा भारती और उनकी छोटी बहन रोहिणी आचार्य भी नजर आ रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़