Mumbai Worli Hit-And-Run Case में BMC का बड़ा एक्शन, जुहू बार में चल गया बुलडोजर

Worli Hit-And-Run
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 10 2024 1:21PM

मुंबई पुलिस द्वारा उस जगह की तलाशी लेने और उसे सील करने के बाद यह बात सामने आई है। कथित तौर पर, शाह और उनके दोस्त शनिवार रात को बार में गए थे।

वर्ली हिट-एंड-रन केस में लगातार एक्शन जारी है। एक तरफ जहां मिहिर शाह की गिरफ्तारी हो जाती है। वहीं अब बीएमसी की तरफ से बड़ी कार्रवाई भी हो रही है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को मुंबई के जुहू तारा रोड स्थित बार में बुलडोजर अभियान चलाया गया। इसी बार में कथित तौर पर मुंबई बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले के आरोपी और शिवसेना नेता राजेश के बेटे मिहिर शाह को शराब परोसी गई थी। मुंबई पुलिस द्वारा उस जगह की तलाशी लेने और उसे सील करने के बाद यह बात सामने आई है। कथित तौर पर, शाह और उनके दोस्त शनिवार रात को बार में गए थे। इससे कुछ घंटे पहले उन्होंने कथित तौर पर अपनी बीएमडब्ल्यू कार से मुंबई के वर्ली में एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे सवार 50 वर्षीय प्रदीप नखावा घायल हो गए और उनकी 45 वर्षीय पत्नी कावेरी की मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: Mumbai Hit And Run Case दबाने की कोशिश का आरोप कांग्रेस ने लगाया, आदित्य बोले- ये क्रूर हत्या है

इससे पहले राज्य आबकारी विभाग ने मुंबई के जुहू इलाके में एक बार को सील कर दिया था, जहां दुर्घटना से कुछ घंटे पहले शनिवार रात को मिहिर और उसके दोस्त गए थे। उन्होंने बताया कि बार मैनेजर ने मिहिर को शराब परोसी थी, जिसकी उम्र अभी 24 साल भी नहीं हुई है। महाराष्ट्र में शराब पीने की कानूनी उम्र 25 वर्ष है। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि नियमों के उल्लंघन के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर बार को सील करने की कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें: BMW Hit And Run Case: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार से एक दोपहिया वाहन को कथित तौर पर टक्कर मारने की घटना के दो दिन बाद फरार आरोपी 24 वर्षीय मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया। मिहिर उस बीएमडब्ल्यू कार को चला रहा था, जिसने एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी। घटना में स्कूटर सवार एक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, मिहिर और राजेश शाह के ड्राइवर राजर्षि बिदावत तथा अन्य आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़