भूपेन्द्र यादव को राजस्थान का नया DGP नियुक्त किया गया
[email protected] । Jun 30 2019 2:31PM
भूपेन्द्र यादव हरियाणा से संबंध रखते है। यादव कपिल गर्ग का स्थान लेंगे, जो रविवार को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे है।
जयपुर। राजस्थान सरकार ने एटीएस और एसओजी के महानिदेशक डा भूपेन्द्र यादव को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी किये और यह आदेश सोमवार से प्रभावी होगा। भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी यादव को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिये 2016 में राष्ट्रपति पुलिस मैडल और 2002 में पुलिस मैडल से सम्मानित किया गया था।
एमबीबीएस और अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त यादव ने जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर,पुलिस अकादमी के निदेशक के रूप में कार्य किया है। यादव चूरू, बांरा, सवाईमाधोपुर के पुलिस अधीक्षक के अलावा नई दिल्ली में सीबीआई में पुलिस अधीक्षक के पद पर भी रहे है। उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों में उपमहानिरीक्षक, भरतपुर के महानिरीक्षक, मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और जैल के महानिदेशक के पद पर भी कार्य किया है। 3 जनवरी 2019 को उन्हे एटीएस और एसओजी का महानिदेशक बनाया गया था। वे हरियाणा से संबंध रखते है। यादव कपिल गर्ग का स्थान लेंगे, जो रविवार को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़