कांग्रेस व अकाली दल की पंजाब की राजनीति में प्रासंगिकता खत्म:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

Bhagwant Mann
प्रतिरूप फोटो
ANI

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य की राजनीति में कांग्रेस और अकाली दल की प्रासंगिकता खत्म हो चुकी है और कहा कि इन दलों के नेता अब भी इस खुशफहमी में जी रहे हैं कि वे सत्ता में हैं।उन्होंने कहा, “ वे खुशफहमी में जी रहे हैं और यह मान रहे हैं कि कि वे अब भी सत्ता में हैं।

धुरी (पंजाब), 6 अगस्त। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य की राजनीति में कांग्रेस और अकाली दल की प्रासंगिकता खत्म हो चुकी है और कहा कि इन दलों के नेता अब भी इस खुशफहमी में जी रहे हैं कि वे सत्ता में हैं। मान ने 72वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की और एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों दलों का नेतृत्व अब तक विधानसभा चुनावों के दौरान मिली करारी हार से उबर नहीं पाया है।

उन्होंने कहा, “ वे खुशफहमी में जी रहे हैं और यह मान रहे हैं कि कि वे अब भी सत्ता में हैं। हालांकि, सत्ता के भूखे ये नेता भूल गए हैं कि पंजाब के बुद्धिमान और बहादुर लोगों ने एक ऐसी सरकार चुनी है, जो उत्साहपूर्वक उनकी सेवा कर रही है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की राजनीति में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल की प्रासंगिकता खत्म हो गई है और लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है, क्योंकि वे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सके।

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि जो नेता यह दावा करते थे कि वे 25 साल तक पंजाब पर शासन करेंगे, उन्हें लोगों ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधा और राजनीतिक परिदृश्य से उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़