बंगाल: केएनआई हवाई अड्डे पर जलभराव के कारण उड़ान सेवाएं निलंबित

 airport waterlogging
ANI

अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डा परिसर में पानी घुस गया और परिचालन क्षेत्र में जलजमाव हो गया। इसी तरह राजमार्ग से हवाई अड्डे तक की सड़क पर भी कई स्थानों पर पानी भर गया।

काजी नजरूल इस्लाम (केएनआई) हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन शुक्रवार को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया क्योंकि यहां रात भर लगातार बारिश होने से हवाई अड्डा परिसर और उसके आसपास जलभराव हो गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे से आने-जाने वाली लगभग तीन उड़ानें दिन भर के लिए रद्द करनी पड़ीं जिनमें से एक नयी दिल्ली से और दूसरी बेंगलुरु से थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 192 मिलीमीटर बारिश होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है।

केएनआई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए उन्हें समय रहते समस्या के बारे में सूचित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12:50 बजे केएनआई हवाईअड्डे पर पहला विमान उतरना था इसलिए यात्रियों को सूचित किया जा सका।

अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डा परिसर में पानी घुस गया और परिचालन क्षेत्र में जलजमाव हो गया। इसी तरह राजमार्ग से हवाई अड्डे तक की सड़क पर भी कई स्थानों पर पानी भर गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़