बदलापुर मुठभेड़: अदालत की फटकार के कुछ घंटों बाद सीआईडी ​​ने मुंबई पुलिस को मामले के कागजात सौंपे

court
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने उन पर गोलियां चलाईं और वह जवाबी कार्रवाई में मारा गया। मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट में पांच पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराते हुए कहा गया कि इस दावे में दम है कि यह एक फर्जी मुठभेड़ थी।

महाराष्ट्र अपराध अन्वेषण विभाग ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत से संबंधित मामले के कागजात मुंबई अपराध शाखा को सौंप दिए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए अपराध शाखा ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। उन्होंने बताया कि एसआईटी कागजात का अध्ययन करेगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले, बंबई उच्च न्यायालय ने हिरासत में हुई शिंदे की मौत के सिलसिले में पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर महाराष्ट्र पुलिस को शुक्रवार को फटकार लगाई थी जिसके बाद शाम को दस्तावेज सौंपे गए।

ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिंदे की 23 सितंबर 2024 को पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गयी थी। यह घटना उस वक्त हुई जब शिंदे को तलोजा जेल से कल्याण ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने उन पर गोलियां चलाईं और वह जवाबी कार्रवाई में मारा गया। मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट में पांच पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराते हुए कहा गया कि इस दावे में दम है कि यह एक फर्जी मुठभेड़ थी।

मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में नामित पुलिस अधिकारी ठाणे अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय शिंदे, सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश मोरे, हेड कांस्टेबल अभिजीत मोरे एवं हरीश तावड़े तथा पुलिस के वाहन चालक सतीश खताल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़