कश्मीर के बादामवारी बाग में खिले फूलों को देखने देशभर से आ रहे हैं पर्यटक
बादामवारी बाग खोले जाने से पहले पर्यटन विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीनगर में प्रभासाक्षी संवाददाता ने देश के विभिन्न हिस्सों से बादामवारी बाग घूमने आये पर्यटकों से बातचीत की तो सभी ने यहां खिले हुए फूलों की खूबसूरती की तारीफ की।
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है क्योंकि यहाँ प्रकृति ने अनुपम सौंदर्य लुटाया है। कश्मीर का हर कोना आपका मन मोह लेने की क्षमता रखता है। ठंड कुछ कम होते ही वसंत के मौसम में पर्यटक एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। श्रीनगर के ऐतिहासिक बादामवारी उद्यान में इन दिनों पर्यटकों की तादाद बढ़ गयी है। बादामवारी बाग में इस मौसम में बादाम के पेड़ों पर फूल खिलते हैं जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। दरअसल कश्मीर में एक चलन है कि सुहावने मौसम का स्वागत श्रीनगर के इसी बादामवारी बाग से किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में स्टार्ट विद आर्ट कार्यशाला में युवाओं ने सीखे कैलिग्राफी के गुर
इस साल भी बादामवारी बाग खोले जाने से पहले पर्यटन विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीनगर में प्रभासाक्षी संवाददाता ने देश के विभिन्न हिस्सों से बादामवारी बाग घूमने आये पर्यटकों से बातचीत की तो सभी ने यहां खिले हुए फूलों की खूबसूरती की तारीफ की।
अन्य न्यूज़