Baba Siddique के बेटे Zeeshan Siddique को जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की मांगी फिरौती, पुलिस जांच में जुटी

Zeeshan Siddique
ANI
रेनू तिवारी । Apr 22 2025 9:40AM

सिद्दीकी ने दावा किया कि ई-मेल में कहा गया है कि अगर उन्होंने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी ‘‘की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।’’

पिछले साल मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई और उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया। यह घटना ऐसे समय में हुई जब सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं और स्टार के घर के बाहर गोलियां चलाई गई हैं। कुछ दिन पहले ही खान को एक और जान से मारने की धमकी मिली थी और यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के फोन पर आए एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मिली थी। इस बीच अब बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने खुलासा किया है कि उन्हें ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है।

इसे भी पढ़ें: 'भारत-सऊदी अरब संबंध रणनीतिक स्तर पर प्रगाढ़ हुए हैं', प्रधानमंत्री मोदी का बयान

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक एवं राकांपा नेता जीशान सिद्दीकी ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। सिद्दीकी ने दावा किया कि ई-मेल में कहा गया है कि अगर उन्होंने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी ‘‘की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।’’

इसे भी पढ़ें: आगे बढ़ने का जज्बा हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली की मांग के मामले की जांच शुरू कर दी है और जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में है। जीशान सिद्दीकी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, पिछले तीन दिनों से मुझे लगातार ई-मेल मिल रहे हैं, जिसमें लिखा है कि ‘अगर आप 10 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो बाबा सिद्दीकी की तरह आपकी भी हत्या कर दी जाएगी।’ ई-मेल भेजने वाले ने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया और मुझे पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी दी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता ने कहा कि धमकी भरे संदेश उनके निजी ई-मेल अकाउंट पर भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ नहीं है, बल्कि डी-कंपनी है। डी-कंपनी भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुंबई में संगठित अपराध सिंडिकेट को दिया गया एक नाम है। पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा, ‘‘बार-बार मिल रहे ई-मेल से तंग आकर मैंने बांद्रा पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज करने के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास पर पहुंच गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़