Delhi water crisis: आतिशी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बोलीं- हक का पानी नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी

Atishi
ANI
अंकित सिंह । Jun 19 2024 2:13PM

आतिशी ने बताया कि दिल्ली के लोगों की पीड़ा सारी हदें पार कर चुकी है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। अगर अगले दो दिनों में दिल्ली को उसके वाजिब हिस्से का पानी नहीं मिला तो मैं पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करूंगा।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे जल संकट पर हस्तक्षेप करने की मांग की है और कहा है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह शुक्रवार से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगी। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा सरकार से अनुरोध करके और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके हर संभव कदम उठाने की कोशिश की है। हमने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। मंगलवार को दिल्ली से अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल हरियाणा सरकार के अधिकारियों से मिला लेकिन उन्होंने पानी उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बाद अब पानी की बारी, बेंगलुरु में जल शुल्क बढ़ने की संभावना, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत

आतिशी ने बताया कि दिल्ली के लोगों की पीड़ा सारी हदें पार कर चुकी है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। अगर अगले दो दिनों में दिल्ली को उसके वाजिब हिस्से का पानी नहीं मिला तो मैं पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करूंगा। जब तक दिल्ली को अपना पानी नहीं मिल जाता मैं अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करूंगा। दिल्ली अभूतपूर्व गर्मी का सामना कर रही है जिसके कारण पानी की मांग बढ़ गई है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली को लगभग तीन करोड़ लोगों के लिए केवल 1,050 एमजीडी (प्रति दिन मिलियन गैलन) पानी मिलता है, जबकि हरियाणा में इतनी ही आबादी को लगभग 6,500 एमजीडी पानी मिलता है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Water Crisis | दिल्ली जल संकट को लेकर भाजपा ने आप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की

दिल्ली के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, शहर में अनुमानित पानी की मांग 1,290 एमजीडी है और इसका चरम जल आपूर्ति लक्ष्य 1,000 एमजीडी है। पिछले एक पखवाड़े से, दिल्ली को पानी की आपूर्ति में कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसका मुख्य कारण कच्चे पानी की कमी है। दिल्ली अपनी 86.5% कच्चे पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। हरियाणा ने कहा है कि जल बंटवारा समझौते के अनुसार पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही कहा है कि दिल्ली को अपने जल प्रबंधन में सुधार करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़