Assam: पुलिस की गोलीबारी में घायल पशु तस्कर दो साथियों के साथ गिरफ्तार

Animal smuggler
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अधिकारी के मुताबिक, तीनों संदिग्ध पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धुतुरामरी गांव में एक वाहन को रोका, जिसमें पशुओं की तस्करी कर पड़ोसी देश ले जा रहे तीनों आरोपी यात्रा कर रहे थे।

असम के धुबरी जिले में बांग्लादेश से मवेशियों की तस्करी करने की कथित कोशिश कर रहे तीन लोगों में से एक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, तीनों संदिग्ध पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धुतुरामरी गांव में एक वाहन को रोका, जिसमें पशुओं की तस्करी कर पड़ोसी देश ले जा रहे तीनों आरोपी यात्रा कर रहे थे।

अधिकारी के अनुसार, तस्करों ने मौके से भागने के लिए पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल को पहले धुबरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि वाहन और मवेशियों को कब्जे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीमा पार अवैध व्यापार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त और जांच तेज कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़