आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने कोयला चोरी मामले में 49 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए

CBI court
Creative Common

आसनसोल की एक विशेष अदालत में दायर अपने आरोपपत्र में सीबीआई ने आरोप लगाया कि माजी और उसके गिरोह ने 2015 से 2020 के बीच कम से कम 31 लाख मीट्रिक टन कोयला चुराया।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विशेष सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) अदालत ने अधिकारियों और प्रभावशाली व्यक्तियों के संरक्षण में अनूप माजी द्वारा ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की खदानों से 1,340 करोड़ रुपये मूल्य के कोयले की कथित चोरी के संबंध में 49 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं।

इस मामले में आरोपी प्रभावशाली व्यक्तियों में विकास मिश्रा भी शामिल हैं, जिनके भाई एवं तत्कालीन तृणमूल कांग्रेस नेता विनय मिश्रा फरार हैं। आसनसोल की एक विशेष अदालत में दायर अपने आरोपपत्र में सीबीआई ने आरोप लगाया कि माजी और उसके गिरोह ने 2015 से 2020 के बीच कम से कम 31 लाख मीट्रिक टन कोयला चुराया।

कुल 49 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय होने के बाद आरोप पत्र मंगलवार को सार्वजनिक किया गया। एजेंसी ने इस मामले में अब तक तीन आरोपपत्र दाखिल किए हैं। एजेंसी ने बताया कि सह-आरोपी लोक सेवकों के ‘‘संरक्षण में’’ 1,340 करोड़ रुपये का कोयला चुराया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़