Delhi के उन rat-hole miners से मिले अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने 41 श्रमिकों को बचाने में निभाया था बड़ा योगदान

Kejriwal met  rat hole miners
ANI
अंकित सिंह । Dec 1 2023 7:16PM

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि यहां आप जिन लोगों को देख रहे हैं वे दिल्ली जल बोर्ड की टीम से जुड़े हैं और मैन्युअल खुदाई करते हैं। अपनी मशीनरी और जनशक्ति के साथ, उन्होंने (सिल्कयारा सुरंग में) फंसे हुए 41 श्रमिकों तक पाइप पहुंचाई। उसी के जरिए मजदूर बाहर निकले।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल खनिकों से मुलाकात की। ये खनिक दिल्ली जल बोर्ड के लिए काम करते हैं। दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि यहां आप जिन लोगों को देख रहे हैं वे दिल्ली जल बोर्ड की टीम से जुड़े हैं और मैन्युअल खुदाई करते हैं। अपनी मशीनरी और जनशक्ति के साथ, उन्होंने (सिल्कयारा सुरंग में) फंसे हुए 41 श्रमिकों तक पाइप पहुंचाई। उसी के जरिए मजदूर बाहर निकले।

इसे भी पढ़ें: क्या Arvind Kejriwal के जेल जाने का समय आ चुका है? AAP का हस्ताक्षर अभियान तो यही संकेत दे रहा है

आतिशी ने आगे बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उन्हें सम्मानित किया। पूरी टीम ने 3 दिनों तक बिना रुके वहां काम किया। मैं उन्हें बधाई देना चाहती हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने उन्हें कुछ पारिश्रमिक देने की बात की तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया और कहा कि वे ऐसा देशभक्ति की भावना से - अपने भाइयों को बचाने के लिए कर रहे हैं। टीम के सदस्यों ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल होने के अपने अनुभव साझा किए। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, मुख्य सचिव नरेश कुमार को मिलेगा सेवा विस्तार, सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

इन्हीं में से एक विपिन ने बताया कि देश की सेवा का अवसर अद्वितीय है। हमारी जगह कोई और होता तो वो भी सब कुछ कर देता। टीम ने अथक परिश्रम किया और शानदार रही। देश की कई एजेंसियों ने मिलकर काम किया। 17 दिनों के बहु-एजेंसी अभियान के बाद सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुरंग से मलबा हटाते समय एक अमेरिकी ऑगर मशीन खराब हो जाने के बाद खुदाई के लिए ‘रैट-होल खनन’ विशेषज्ञों की 12 सदस्यीय टीम को बुलाया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़