अरुणाचल : पासीघाट सब्जी बाजार में आग से 100 से अधिक अस्थायी दुकान जलकर खाक
हवाई अड्डे से दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग को और फैलने से रोका। अतिरिक्त सहायक आयुक्त ओलाक अपांग के नेतृत्व मेंबुधवार को एक दल ने नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।
अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट सब्जी बाजार में मंगलवार रात भीषण आग लगने से कम से कम 108 अस्थायी दुकान जलकर नष्ट हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पूर्वी सियांग के आपदा प्रबंधन अधिकारी संगपा ताशी ने बताया कि आग रात करीब नौ बजे लगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब दो करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि आग में सब्जी और फलों की अस्थायी दुकानों, किराना दुकान, छोटे होटल, कपड़े और स्टेशनरी का सामान बेचने वाली दुकान सहित कई ढांचे पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
ताशी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि आग संभवतः शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी होगी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि पासीघाट अग्निशमन केंद्र और निकटवर्ती हवाई अड्डे से दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग को और फैलने से रोका। अतिरिक्त सहायक आयुक्त ओलाक अपांग के नेतृत्व मेंबुधवार को एक दल ने नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।
अन्य न्यूज़