सेना ने ध्रुव हेलीकॉप्टर की सीमित उड़ान बहाल करने की अनुमति दी

Dhruv helicopters
ANI

तटरक्षक बल का एक ध्रुव हेलीकॉप्टर पांच जनवरी को गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इस हादसे में हेलीकॉप्टर के दो पायलट एवं चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई थी।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सेना ने उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव की सीमित उड़ान बहाल किए जाने की अनुमति दे दी है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

थल सेना, नौ सेना, वायु सेना और तटरक्षक बल द्वारा संचालित 330 से अधिक ध्रुव हेलीकॉप्टर के पूरे बेड़े को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद जनवरी के प्रारंभ में उड़ान भरने से रोक दिया गया था।

इस संबंध में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में मदद के लिए एएलएच ध्रुव को सीमित उड़ान की अनुमति दे दी है।

तटरक्षक बल का एक ध्रुव हेलीकॉप्टर पांच जनवरी को गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इस हादसे में हेलीकॉप्टर के दो पायलट एवं चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई थी।

स्वदेशी रूप से तैयार हल्की श्रेणी का ‘ध्रुव’ 5.5 टन भार वर्ग में दोहरे इंजन वाला एवं बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर है। ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ द्वारा अब तक 340 से अधिक ध्रुव हेलीकॉप्टर का निर्माण किया जा चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़