CO Anuj Chaudhary के एक और वीडियो ने पूरे संभल को हिला डाला, सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन

Anuj Chaudhary
ANI
अभिनय आकाश । Mar 13 2025 4:24PM

सबसे बड़ी चुनौती संभल में बनी हुई है। संभल में सर्वे के बाद हुई हिंसा के बाद से होली पर कोई तनाव न हो इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई है। सुरक्षा पर जब संभल के सीओ ने बयान दिया तो बवाल मच गया।

दबंग, बहादुर, बेधड़क, बेबाक ये कुछ ऐसे कैरेक्टर या यूं कहे कि चरित्र हैं जो संभल के सीओ के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। जिनके चर्चा राजनीति से लेकर प्रशासनिक गलियारों में होते हैं। अपने तीखे तेवर और कलेवर की वजह से वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। बात करने का तरीका भी ऐसा कि समझने और धमकाने में लोग फर्क नहीं समझ पाते। बिना किसी लाग-लपेट के सीधे और साफ शब्दों में अपनी बातें रखते हैं। इसी वजह से कई लोगों को उनकी बातें रास नहीं आती हैं। अनुज चौधरी का बयान हर किसी की जुबान पर है। कुछ लोग जो संभल के सीओ अनुज चौधरी के सख्त रवैए से परिचित नहीं हैं वो ये जरूर जानना चाहते होंगे कि अनुज चौधरी का इतिहास क्या है। दरअसल, इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन है। जिस वजह से प्रदेश में शांति और सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती संभल में बनी हुई है। संभल में सर्वे के बाद हुई हिंसा के बाद से होली पर कोई तनाव न हो इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई है। सुरक्षा पर जब संभल के सीओ ने बयान दिया तो बवाल मच गया। 

इसे भी पढ़ें: होली के दिन संभल की शाही जामा मस्जिद में ढाई बजे होगी जुमे की नमाज

होली और जुमे की नमाज वाले बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार संभल की सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ होली से पहले फ्लैग मार्च करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में संभल एसपी अनुज चौधरी सिंघम स्टाइल में दिख रहे हैं। उनका जलवा देख कर ऐसा लग रहा है कि मानों होली पर उपद्रव करने वालों की खैर नहीं। 

इसे भी पढ़ें: उच्च न्यायालय ने संभल स्थित जामा मस्जिद की पुताई कराने का निर्देश दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा है कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारी ने भले ही ‘पहलवान’ की तरह बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा वह सही है। संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आने वाला त्यौहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़