अन्ना हजारे करेंगे 26 फरवरी से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा

Anna Hazare to visit Lucknow to garner support for ''satyagrah''
admin@PrabhaSakshi.com । Feb 23 2018 6:05PM

समाजसेवी अन्ना हजारे अगले महीने अपने प्रस्तावित सत्याग्रह के मद्देनजर 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश आएंगे। हजारे से जुड़े ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन वॉलंटियर्स एसोसिएशन’ के समन्वयक सुनील लाल ने यह जानकारी दी।

लखनऊ। समाजसेवी अन्ना हजारे अगले महीने अपने प्रस्तावित सत्याग्रह के मद्देनजर 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश आएंगे। हजारे से जुड़े ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन वॉलंटियर्स एसोसिएशन’ के समन्वयक सुनील लाल ने आज यहां बताया कि लोकपाल की नियुक्ति, किसानों के उत्थान और चुनाव सुधारों की मांग को लेकर आगामी 23 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित सत्याग्रह के मद्देनजर हजारे अपनी दो दिवसीय जनजागरण यात्रा पर लखनऊ और सीतापुर का दौरा करेंगे।

उन्होंने बताया कि हजारे अपने दो दिन के प्रवास के दौरान 26 फरवरी को लखनऊ में विभिन्न कायक्रमों में शिरकत करेंगे और 27 फरवरी को सीतापुर जाएंगे, जहां वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लाल ने बताया कि हजारे का कहना है कि देश लोकपाल तथा लोकायुक्त की नियुक्ति के लिये अनंतकाल तक इंतजार नहीं कर सकता जबकि संसद में इसका कानून वर्ष 2013 में ही पारित हो चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़