तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दे रही आंध्र प्रदेश सरकार: राज्यपाल

Andhra Pradesh Education
प्रतिरूप फोटो

कृष्णा विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह को राज भवन से डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव लेकर आई है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार रोजगार सृजन के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। समारोह में 15 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए गए।

मछलीपटनम (आंध्र प्रदेश)|  आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार रोजगार सृजन के लिए आवश्यक कदम उठा रही है और तकनीकी एवं कौशल आधारित शिक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है।

कृष्णा विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह को राज भवन से डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव लेकर आई है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार रोजगार सृजन के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। समारोह में 15 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए गए।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर वैट व उपकर में कटौती की घोषणा की

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़