लोकसभा की सदस्यता की शुक्रवार को शपथ लेंगे अमृतपाल और इंजीनियर रशीद

Amritpal Singh Sheikh Abdul Rashid
प्रतिरूप फोटो
ANI

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने हाल के संसदीय चुनावों में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी।

नयी दिल्ली। जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों का सामना कर रहे शेख अब्दुल रशीद शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद चुने गए रशीद आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें इंजीनियर रशीद के नाम से भी जाना जाता है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने हाल के संसदीय चुनावों में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। अमृतसर में अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत नौ सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल को चार दिन की पैरोल दी गई है ताकि वह लोकसभा सदस्य की शपथ ले सकें। 

शपथ लेने के लिए रशीद को दो घंटे की हिरासत पैरोल दी गई है, जिसमें तिहाड़ से संसद तक का यात्रा समय शामिल नहीं है तथा सिंह को चार दिन की हिरासत पैरोल दी गई है, जो पांच जुलाई से शुरू होगी। सिंह को असम से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वापस ले जाया जाएगा। पैरोल अवधि के दौरान वे न तो किसी मुद्दे पर मीडिया से बात कर सकते हैं, न ही मीडिया को संबोधित कर सकते हैं और न ही कोई बयान दे सकते हैं। अदालती आदेशों के मुताबिक, उनके परिवार के सदस्य भी मीडिया मेंकिसी भी तरह का बयान नहीं दे सकते। 

असम के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस की आठ सदस्यीय टीम बृहस्पतिवार को सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए दिल्ली ले जाने के लिए डिब्रूगढ़ पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस दल दोपहर में डिब्रूगढ़ पहुंचा। सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें सैन्य विमान से दिल्ली ले जाया जाएगा। फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने बुधवार को कहा था कि अमृतपाल के पांच जुलाई को सांसद के रूप में शपथ लेने की संभावना है। 

खालसा ने कहा था, ‘‘मैं बुधवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने उनके आवास पर गया। उन्होंने कहा कि शपथ पांच जुलाई को दिलाई जाएगी।’’ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए रशीद ने हालिया लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हराकर बारामूला सीट पर जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग ने नवनिर्वाचित सांसद शेख अब्दुल रशीद को जम्मू कश्मीर में बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके चुनावी खर्च विवरण में अधिक विसंगति को लेकर एक नोटिस भेजा था। इनके अलावा, टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा को भी अभी संसद के निचले सदन के सदस्य के रूप में शपथ नहीं ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़