केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मानवता के प्रति नर्सों के नि:स्वार्थ सेवा भाव की प्रशंसा की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नि:स्वार्थ सेवा भाव के लिए बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग समुदाय की सराहना की और कहा कि वे मानवता की सेवा के लिए लगातार काम कर रही हैं।
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नि:स्वार्थ सेवा भाव के लिए बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग समुदाय की सराहना की और कहा कि वे मानवता की सेवा के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानवता को बचानेवाली सभी नर्सों का इस अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’’
इसे भी पढ़ें: नेपाल कांग्रेस अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेगी, संख्या बल जुटाने की कोशिश
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘अग्रिम पंक्ति की योद्धा होने के नाते, हमारी नर्स मानवता को बचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। मैं नि:स्वार्थ सेवा भाव, समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए हमारे नर्सिंग स्टाफ को नमन करता हूं।
I express my sincere gratitude towards all the nurses, the saviours of humanity on this #InternationalNursesDay. Being the frontline warriors, our nurses are working relentlessly to serve mankind. We salute our nursing staff for their selfless care, devotion and commitment.
— Amit Shah (@AmitShah) May 12, 2021
अन्य न्यूज़