Manipur को अमित शाह ने दी परियोजनाओं की सौगात, कहा- हमने आतंकवाद से मुक्त क्षेत्र का किया था वादा

अमित शाह ने कहा कि मैं हमारे बीरेन सिंह जी को धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि जो घर अंग्रेजों के गोलाबारी में टूट गया था उसको बहुत अच्छे तरीके से एक बहुत बड़ा शहीद स्मारक बनाया।
मोइरांग में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने वादा किया था कि मणिपुर को आतंकवाद से मुक्त कराएंगे, आज मणिपुर पूर्णतया आतंकवाद से मुक्त होकर मोदी जी और बीरेन सिंह के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर चल रहा है। मैं हमारे बीरेन सिंह जी को धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि जो घर अंग्रेजों के गोलाबारी में टूट गया था उसको बहुत अच्छे तरीके से एक बहुत बड़ा शहीद स्मारक बनाया।
इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा की दरगाह यात्रा ने क्यों बढ़ाया महाराष्ट्र का सियासी पारा, कैसे ये बीजेपी के लिए साबित हो सकता है निर्णायक
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोइरांग में आईएनए मुख्यालय में 175 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं चुराचंदपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर में एक हजार तीन सौ 11 करोड़ रुपये की 21 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधाशिला रखी।
We had promised to make Manipur free from terrorism, today Manipur is completely free from terrorism and is walking on the path of development under the leadership of Prime Minister Narendra Modi and CM N Biren Singh: Union Home Minister Amit Shah in Moirang, Manipur pic.twitter.com/Os0qSFySyI
— ANI (@ANI) January 6, 2023
अन्य न्यूज़