अमरिंदर सिंह ने जहरीली शराब पीड़ितों के परिवारों से कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता को इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस दुखद घटना पर राजनीति कर रही है।
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार के लिए मुआवजा राशि दो लाख से बढ़ा कर पांच लाख कर दी। मुख्यमंत्री ने उन लोगों के लिए पांच लाख रुपये की राहत राशि की घोषणा की जो इस वजह से अपनी आंखें गंवा चुके हैं। सिंह ने इस मामले में अब तक उठाए गए कदमों का भी आकलन किया। परिवारों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यह ‘यह ‘मानव-निर्मित’ त्रासदी है। सिंह ने कहा, ‘‘ यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। क्योंकि जब कोई ऐसी चीज (जहरीली शराब) बनाता है तो वह जानता है कि यह घातक होगा और लोग इससे मरेंगे। इसलिए जहां तक मैं सोचता हूं, वह हत्यारा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने इसे बनाया और जिन्हें पता था कि लोग इससे मरेंगे, उन पर हत्या का मामला चलना चाहिए। ऐसी चीजें करने वाले को जेल में होना चाहिए।’’Met families of victims of spurious liquor tragedy in Tarn Taran. Have assured that no guilty person will be spared & that we will appoint Spl Public Prosecutors for swift prosecution. Have also announced increase of financial assistance to the families from Rs. 2 lakh to 5 lakh. pic.twitter.com/pjgmvxg3UU
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 7, 2020
इसे भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस को बचाना है तो अमरिंदर और जाखड़ को हटाना होगा: प्रताप सिंह बाजवा
उन्होंने कहा, ‘‘यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि लोग कैसे इस तरह की चीजें बनाते हैं और भगवान का डर तक दिल में नहीं रखते हैं।’’ उन्होंने उपायुक्त को तरन तारन के 92 पीड़ितों को मुआवजे की राशि देने के लिए 2.92 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता को इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस दुखद घटना पर राजनीति कर रही है। जाखड़ ने शिअद-भाजपा गठबंधन पर शराब माफिया का पालन-पोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी वजह से इस तरह की दुखद घटना हुई है।
अन्य न्यूज़