खुद के Future PM वाले पोस्टर पर बोले Akhilesh Yadav, समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है

akhilesh yadav
ANI
अंकित सिंह । Oct 23 2023 5:26PM

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है, सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनकी पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बने। जैसा कि इंडिया (गठबंधन) में हमारे नेताओं ने कहा है, पहले हम गठबंधन की सरकार बनाएंगे, और पीएम कौन होगा, हम चर्चा से तय करेंगे।

लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को "भावी प्रधानमंत्री" घोषित करते हुए एक पोस्टर लगा है। इसको लेकर सियासी बवाल मच गया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जारी तनातनी के दौरान ही यह पोस्टर लगा है। यही कारण है कि इंडिया गठबंधन को लेकर भी चर्चा होने लगी है। इन सब के बीच अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला. अगर किसी समर्थक ने पोस्टर लगाया है तो वह जो चाहता है, वही जाहिर कर रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है। 

इसे भी पढ़ें: MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश में 20 साल पुराना इतिहास दोहराने की तैयारी में सपा, अखिलेश यादव ने बनाई रणनीति

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है, सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनकी पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बने। जैसा कि इंडिया (गठबंधन) में हमारे नेताओं ने कहा है, पहले हम गठबंधन की सरकार बनाएंगे, और पीएम कौन होगा, हम चर्चा से तय करेंगे। इसलिए पहले संसदीय चुनाव होने दीजिए। दूसरी ओर भाजपा हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि INDI गठबंधन एक अनोखा गठबंधन है, इसका देश के लिए कोई मिशन और विजन नहीं है, इसमें केवल भ्रम, विरोधाभास और महत्वाकांक्षा की प्यास है... पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में सीटों को लेकर लड़ रही थीं. ..अब वे पीएम पद के लिए लड़ रहे हैं जबकि पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है, कभी कांग्रेस राहुल गांधी का चेहरा आगे बढ़ाती है, कभी टीएमसी ममता बनर्जी का चेहरा आगे बढ़ाती है, तो अखिलेश यादव और नीतीश कुमार का चेहरा भी आगे बढ़ाया जा रहा है, कितने पीएम उम्मीदवार होंगे क्या वे इस भ्रामक गठबंधन में हैं?

इसे भी पढ़ें: जेपी जयंती पर लखनऊ प्रशासन और सपा आमने-सामने, गेट फांद कर JPNIC के अंदर पहुंचे अखिलेश यादव

बीजेपी नेता दानिश आजाद अंसारी ने इसे 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' बताया। उन्होंने कहा कि दिवास्वप्न देखने से कोई किसी को नहीं रोक सकता। लेकिन व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार ही सपने देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। देश की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है और देश निश्चित तौर पर तीसरी बार पीएम मोदी को पीएम चुनेगा। यह पोस्टर सपा नेता फखरुल हसन चांद ने लगवाया है। चांद ने कहा कि पोस्टर का उद्देश्य समाजवादी पार्टी प्रमुख के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करना था। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री बनें...भारत गठबंधन में हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव प्रधानमंत्री का चेहरा बनें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़