बैकफुट पर अखिलेश, कहा- मैं योगी सरकार की अंत की बात कर रहा था, पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की

Akhilesh
अंकित सिंह । Dec 14 2021 7:31PM

अपने जौनपुर दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। मैंने अपना बयान को यूपी सरकार के संदर्भ में दिया था। मेरे कहने का मतलब सिर्फ यूपी सरकार का जाना था।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक बयान इन दिनों काफी सुर्खियों में है। यह बयान ऐसा है कि भाजपा अखिलेश यादव पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिनों के वाराणसी दौरे पर थे। इसी को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया था तो उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा था कि अंतिम दिनों में हर कोई वहां जाना चाहता है। इसी को लेकर भाजपा ने जबरदस्त तरीके से अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। भाजपा अखिलेश के इस बयान को बड़ा मुद्दा बना रही है। इन सबके बीच अखिलेश यादव ने अपने दिए बयान पर सफाई दे दी है। एक निजी चैनल से बातचीत में अखिलेश यादव ने बताया कि मेरा तंज सिर्फ सरकार को लेकर था। मैं योगी सरकार की अंत की बात कर रहा था। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करता हूं।

अपने जौनपुर दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। मैंने अपना बयान को यूपी सरकार के संदर्भ में दिया था। मेरे कहने का मतलब सिर्फ यूपी सरकार का जाना था। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि भाजपा को इसे चुनावी मुद्दा बनाने के बावजूद भी लाभ नहीं मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश में योगी-मोदी का टाइम अब पूरा हो गया है। वहीं, भाजपा ने अखिलेश यादव की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिये उनके ताने को सबसे अभद्र और बेहूदा करार दिया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलाई थीं और ऐसी बेहूदा और अभद्र टिप्पणियां उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा- शिलान्यास से किसी पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ने वाला

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यादव ने उसी मानसिकता के साथ बात की, जिससे कारसेवकों पर गोलियां चलाई गईं थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि औरंगजेब ने विश्वनाथ मंदिर को नष्ट करने की कोशिश की थी और यादव अब उनके साथ खड़े हैं। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने यादव की टिप्पणियों को शर्मनाक बताया और कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव हारने की संभावनाओं के चलते अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ऐसे दिन जब एक बहुत बड़ा काम पूरा हुआ है, उस दिन मोदी की मृत्यु की कामना करना उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की टिप्पणियों से किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए, क्योंकि वह औरंगजेब की मानसिकता और कार्यों में विश्वास करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़