श्रीनगर से उड़ान भरकर आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट की दिल्ली में मृत्यु

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम सभी संबंधित लोगों से इस समय निजता का सम्मान करने और अनावश्यक अटकलों से बचने का अनुरोध करते हैं। हम उचित प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने बुधवार को श्रीनगर से उड़ान भरी और दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ देर बाद ही किसी स्वास्थ्य कारण से उनकी मृत्यु हो गई। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र के अनुसार, पायलट की उम्र 35 से 40 साल के बीच रही होगी। उन्होंने श्रीनगर से विमान को लेकर उड़ान भरी और दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘हमें स्वास्थ्य कारणों से अपने एक मूल्यवान सहयोगी को खोने का गहरा अफसोस है... हम हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और हम सभी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।’’ इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम सभी संबंधित लोगों से इस समय निजता का सम्मान करने और अनावश्यक अटकलों से बचने का अनुरोध करते हैं। हम उचित प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अन्य न्यूज़