वायुसेना के जवान ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आत्महत्या के लिए तनाव को जिम्मेदार मानने की खबरें जल्दबाजी हैं।

 वायुसेना के एक सार्जेंट ने ड्यूटी के दौरान अपने सरकारी हथियार से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। गिट्टिखदान थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में भिवानी के रहने वाले जयवीर सिंह (36) ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे अपनी सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनकर वायुसेना नगर स्थित मेंटेनेंस कमांड सेंटर में मौजूद साथी जवान सतर्क हो गए और उन्होंने देखा कि सिंहखून से लथपथ पड़े हैं। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। सिंह के सहकर्मियों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो दिनों से तनाव में दिख रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आत्महत्या के लिए तनाव को जिम्मेदार मानने की खबरें जल्दबाजी हैं।

प्रवक्ता ने कहा, “ कारण का पता लगाने के लिए अब भी जांच की जा रही है।” उन्होंने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए असैन्य पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा, “यह एक दुखद घटना है। भारतीय वायुसेना पुलिस को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। भारतीय वायुसेना प्रशासन मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़