हार के बाद मध्य प्रदेश Congress में मची आंतरिक कलह, नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर उठाये सवाल

MP Congress leaders
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Jun 7 2024 5:20PM

कांग्रेस को मध्य प्रदेश में मिली करारी हार के बाद पार्टी के भीतर आंतरिक कलह शुरू हो गई है। पार्टी के कई नेता प्रदेश नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा कि देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के चलते प्रधानमंत्री की लोकप्रियता इस चुनाव में घट गई है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के भीतर आंतरिक कलह शुरू हो गई है। पार्टी के कई नेता प्रदेश नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इस चुनाव में घट गई है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मध्य प्रदेश में मिली करारी हार को लेकर कहा कि सरकार ना टिकने और पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं के कारण कांग्रेस को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ को लेकर भी उन्होंने कहा कि पार्टी में कमलनाथ की स्थिति भी चुनाव के दौरान संदेहास्पद रही है। अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को प्रदेश में मिली हर को लेकर मंथन करना चाहिए। जिससे पार्टी की भविष्य की रूपरेखा तैयार की जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़