'बेगुनाहों को क्यों मार रहे' कहकर आतंकियों से भिड़ गया था आदिल, पिता बोले- फ़क्र है उसकी शहादत पर

Adil father
ANI
अंकित सिंह । Apr 24 2025 6:18PM

अनंतनाग जिले के हापतनार गांव के 29 वर्षीय टट्टू सवारी संचालक की हत्या तब कर दी गई जब उसने एक आतंकवादी को रोकने की कोशिश की और उससे पूछा कि वह निर्दोष लोगों को क्यों मार रहा है। यह जम्मू-कश्मीर में सबसे घातक हमलों में से एक था, जिसमें सैयद आदिल के अलावा 25 अन्य लोग एक निर्मम हत्या में मारे गए थे।

जब संदिग्ध आतंकवादियों ने पहलगाम घाटी के बैसरन मैदान में पर्यटकों पर हमला किया और उनका नाम या धर्म पूछकर उन्हें गोलियों से भून दिया, तो उन्होंने स्थानीय टट्टू वाले सैयद आदिल हुसैन शाह को भी नहीं बख्शा। अनंतनाग जिले के हापतनार गांव के 29 वर्षीय टट्टू सवारी संचालक की हत्या तब कर दी गई जब उसने एक आतंकवादी को रोकने की कोशिश की और उससे पूछा कि वह निर्दोष लोगों को क्यों मार रहा है। यह जम्मू-कश्मीर में सबसे घातक हमलों में से एक था, जिसमें सैयद आदिल के अलावा 25 अन्य लोग एक निर्मम हत्या में मारे गए थे।

इसे भी पढ़ें: 30 अप्रैल तक पाकिस्तान छोड़ दें भारतीय नागरिक, शहबाज सरकार ने दिया अल्टीमेटम

कश्मीरी मुस्लिम व्यक्ति एक टट्टू चालक के रूप में काम करता था, वह पर्यटकों को कार पार्क से बैसरन घास के मैदान तक घोड़े पर बैठाकर ले जाकर अपनी आजीविका चलाता था। उसके परिवार को रो-रो कर बूरा हाल हो रहा है। वहीं, उनके पिता हैदर शाह ने कहा कि मुझे उन पर और उनके बलिदान पर बहुत गर्व है। मैं गर्व की वजह से जीवित हूं। अन्यथा, मैं उसी क्षण मर जाता जब मैंने उनका युवा, मृत शरीर देखा होता। मैं उनकी बहादुरी के कारण खुश हूं। उनकी वजह से कुछ लोग बच गए, और मुझे इस पर गर्व है। 

उनकी बहन ने कहा कि जब हमें यह खबर मिली तो हम टूट गए। वह बहुत अच्छा बेटा था। वह दिन में कमाता था और रात में परिवार का पेट भरता था। उन्हें (आतंकवादियों को) मेरे भाई की करनी का सामना करना चाहिए। उन्होंने उसे तीन गोलियां मारी। अब हम अपने भाई को कहां पाएंगे? वह दूसरों की जान बचाने की कोशिश में मर गया। पर्यटकों को पैदल या टट्टू से ही पहुंचने योग्य सुंदर पहाड़ी क्षेत्र में ले जाकर, सैयद आदिल प्रतिदिन 400-500 रुपये की मामूली राशि कमा पाते थे। उनके पास कोई टट्टू नहीं था और वे एक टट्टू मालिक के लिए बहुत कम पैसे में काम करते थे। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अमित शाह का मीटिंग, सर्जिकल स्ट्राइक के डर से पाकिस्तान खौफजदा

परिवार के एकमात्र कमाने वाले को अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी, छोटे बच्चों और बहनों की देखभाल करनी पड़ती थी। परिवार के पास कोई वित्तीय सुरक्षा नहीं थी और टट्टूवाला पहलगाम से लगभग 35 किलोमीटर दूर एक सुदूर गांव हपतनार में मामूली परिस्थितियों में रहता था दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हपतनार में हुसैन के अंतिम संस्कार के बाद मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, "मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इस कायरतापूर्ण हमले में एक गरीब स्थानीय मजदूर की मौत हो गई। वह बहादुर था। पर्यटकों को बचाने की कोशिश में उसकी जान चली गई। मैंने यह भी सुना है कि उसने एक आतंकवादी से बंदूक छीनने की भी कोशिश की थी। तभी उसे निशाना बनाया गया और गोली मार दी गई।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़