'लोग जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता सरकार पर बरसे अधीर रंजन चौधरी

Adhir Ranjan Chowdhury
ANI
अंकित सिंह । Apr 15 2025 3:43PM

मुर्शिदाबाद के बरहामपुर से पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका देने का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ी हालिया हिंसा को लेकर नाटक करने का आरोप लगाया। मुर्शिदाबाद हिंसा में घायल लोगों से मिलने पहुंचे बरहामपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बहुत सारे लोग अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन पुलिस और राज्य सरकार चुप हैं। लोग जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, फिर भी राज्य सरकार कुछ नहीं कहती है।

मुर्शिदाबाद के बरहामपुर से पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका देने का आरोप लगाया। चौधरी ने एएनआई से कहा, "हम सभी जानते हैं कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नाटक कर रही हैं, वह धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं। बंगाल सरकार भाजपा को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका दे रही है और इससे किसे फायदा होगा? टीएमसी और भाजपा को इससे फायदा होता है।"

उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है। एक बार गोधरा में ऐसा हुआ क्योंकि सरकार चाहती थी। बंगाल में भी ऐसा हो रहा है क्योंकि सरकार चाहती है।" उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बाहर से "शांति सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है।" विपक्षी भाजपा ने भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार की आलोचना की है कि वह कथित तौर पर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है, खासकर हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में। पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि हिंसा का इस्तेमाल स्कूल चयन आयोग (एसएससी) की जांच से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़