AAP सरकार ने बुलाया दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Sep 17 2024 12:23PM

केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र दे देंगे।

दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। ऐसा तब हुआ है जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से हटने के लिए तैयार हैं और आतिशी नई सरकार का नेतृत्व करेंगी। अरविंद केजरीवाल की करीबी आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। शिक्षा मंत्रालय संभालने वाली आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय राजधानी की आठवीं मुख्यमंत्री होंगी।

इसे भी पढ़ें: Delhi की तीसरी महिला सीएम बनेंगी Atishi, सुषमा-शीला संभाल चुकी हैं जिम्मेदारी

केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ दे देंगे। आतिशी पार्टी और सरकार का प्रमुख चेहरा हैं और वह वित्त, शिक्षा एवं पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) समेत कई विभागों का कार्यभार संभालती हैं। केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उनके इस्तीफा सौंपने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Resign: अब किसके हाथ आएगी CM की कुर्सी, विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना ‘‘सिद्धांतों’’ का पालन नहीं, बल्कि ‘‘मजबूरी’’ में लिया गया फैसला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़