Delhi MCD Elections के शुरुआती रूझान आने के बाद आप और बीजेपी के नेताओं ने किया जीत का दावा
दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम के रुझान आ रहे है। शुरुआती रूझानों के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं के बीच वाक युद्ध शुरू हो गया है। दोनों पार्टियों के नेता जीत का दावा कर रहे है। एग्जिट पोल के आधार पर आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों के रुझान आने लगे है। चुनाव परिणाम की शुरुआत होते ही नेताओं ने भी जीत का दम भरना शुरू कर दिया है। चुनाव परिणाम आने की शुरुआत होते ही दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी बड़ा दावा किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव प्रचार और वोटिंग के बाद लोगों से जो रुझान मिला है वो अच्छा है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता लगातार बीजेपी को चौथी बार मौका देगी। भारतीय जनता पार्टी को फिर से सत्ता मिलेगी। उन्होंने ये भी दावा किया कि एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में बीजेपी को जो भी सीटें मिली हैं उनसे कहीं अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी। बीजेपी इस चुनाव में आम आदमी पार्टी से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने निगम में काफी अच्छा काम किया है। बीते 15 वर्षों के दौरान पार्टी ने इलाकों में विकास किया है। हमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी मुकाबलों में जीत जरुर हासिल करेगी। वहीं बीजेपी नेता हरिश खुराना ने कहा कि हमने कचरे का निपटान करने का काम किया है। कोरोना वायरस दौर के दौरान भी ये काम जारी रहा था। हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा ही नगर निगम में अपना मेयर बनाएगी।
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया है। बीजेपी ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में जो काम किया है, उसे जनता ने बिलकुल पसंद नहीं किया है। दिल्ली की जनता भाजपा से परेशान हो गई है इसलिए आम आदमी पार्टी ही सत्ता में आएगी।
अन्य न्यूज़