West Bengal : घर में आग लगने से महिला और छह वर्षीय पुत्र की मौत, पति झुलसा

house fire West bengal
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शुक्रवार को एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसके छह वर्ष के पुत्र की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया।

बोलपुर। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शुक्रवार को एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसके छह वर्ष के पुत्र की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना बोलपुर के समीप राजकपुर गांव में तड़के उस समय हुई जब रूपा बीबी (30), उसका पुत्र अयान शेख और पति अब्दुल अलीम अपने एक मंजिला मकान में सो रहे थे। अधिकारी ने बताया कि बर्द्धवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन अलीम ने दावा किया कि जब वह उठा तब उसने देखा कि उसके कमरे की खुली खिड़की से कोई जलती हुई लकड़ी फेंक रहा था और आग तेजी से फैल गई। 

उनकी चीखें सुनकर पड़ोसियों ने आग बुझाई और अंदर फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला। बोलपुर अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला और उसके पुत्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि अलीम को बर्द्धवान रेफर कर दिया गया। उन्होंने घटना में किसी राजनीतिक पहलू से इनकार करते हुए कहा कि अलीम किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा था और क्षेत्र में एक व्यवसाय चलाता था। अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने को जांच की जा रही है कि क्या अलीम का कोई व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़