भोपाल पुलिस की एक सार्थक पहल, कम्युनिटी आउटरीच के माध्यम से कोरोना का करेगी प्रचार
सुयश भट्ट । Jun 9 2021 12:34PM
कोरोना से बचने के लिए कम्युनिटी आउटरीच के माध्यम से प्रचार अभियान शुरू किया है।कम्यूनिटी आउटरीच के अंतर्गत सोशल मीडिया, पोस्टर, होडिंग, स्टीकर इत्यादि के माध्यम से जागरूक करने के लिये प्रति सप्ताह एक पोस्टर पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रेषित किया जाएगा।
भोपाल। राजधानी भोपाल पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के निर्देश पर पीएचक्यू ने कोरोना से बचने के लिए कम्युनिटी आउटरीच के माध्यम से प्रचार अभियान शुरू किया है। पुलिस मुख्यालय ने जागरुकता अभियान के माध्यम से जनसामान्य की कोरोना से सुरक्षा के लिए निर्देश सभी पुलिस इकाई प्रमुखों को दिए गए हैं।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार अनलॉक की स्थिति में जनसामान्य अधिक से अधिक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा बचाव हेतु उपयुक्त व्यवहार आत्मसात करें। इसीलिए कम्यूनिटी आउटरीच के अंतर्गत सोशल मीडिया, पोस्टर, होडिंग, स्टीकर इत्यादि के माध्यम से जागरूक करने के लिये प्रति सप्ताह एक पोस्टर पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रेषित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर का पहला कोरोना मुक्त वार्ड हुआ हांसुपुर वार्ड, पॉजिटीव केस हुए कम
वहीं समस्त इकाई प्रमुख अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा इन पोस्टरों को पोस्ट करेंगे तथा जिले के अन्य सक्रिय सोशल मीडिया ग्रुप्स पर भी इसे प्रसारित कराएंगे। साथ ही स्टीकर बनवाकर ऑटो, टैक्सी, मिनी बस आदि वाहनों पर भी चिपकवाएंगे। स्व-विवेक से अपने क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग VMS (VirtualMessages System), पोस्टर लगवाने को भी कहा गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़