Vande Bharat Express के लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

Vande Bharat Express
Google Creative Common

जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गंगरार पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। इस रेल मार्ग को लोहे की रॉड, गिट्टी और पत्थरों से बाधित किया गया था।

उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा सोमवार सुबह चित्तौड़गढ़ जिले में रेल मार्ग बाधित करने की घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सामने आई।

उन्होंने बताया कि बदमाशों के खिलाफ चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रेल मार्ग पर लगाये गये अवरोधक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 सितंबर को इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था और यह घटना आज चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री की सार्वजनिक रैली से पहले सामने आई।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि आज, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने अधिकारियो को बताया कि गंगरार और सोनियाणा के बीच रेल मार्ग पर दो फुट लंबी रॉड और कुछ गिट्टी और पत्थर डाले गए थे।

यह रेलवे खंड उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर डिवीजन में और चित्तौड़गढ़ जिले के तहत आता है।’’ उन्होंने कहा कि ट्रेन के सतर्क लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और रास्ता साफ किया और यह भी सुनिश्चित किया कि कोई और बाधा न हो और उच्च अधिकारियों को सूचित किया।

उन्होंने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गंगरार पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

चित्तौड़गढ़ जीआरपी थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया कि मामला भीलवाड़ा से करीब 40 किमी पहले सोनियाणा व गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच का है। उनके मुताबिक, कुछ शरारती लोगों ने रेलवे लाइन के बीच में दो लोहे की कीले लगा दीं, पटरियों पर पत्थर रख दिये थे।

उन्होंने बताया कि लोको पायलट की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करवाया। इस संबंध में गंगरार थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़