मध्य प्रदेश के दमोह उप चुनाव में मतदान के एक दिन पहले गाड़ी में नगदी से हड़कंप, कांग्रेस ने लगाए आरोप

 Damoh by-election
दिनेश शुक्ल । Apr 16 2021 6:47AM

सोशल मीडिया पर वायरल हुुए वीडियो में दमोह के क्लब हाउस के बाहर खड़ी इनोवा गाड़ी MP 04 CZ 4692 पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है और इस पर मंत्रालय पार्किंग और विधानसभा का एक पास भी चिपका हुआ है। इस इनोवा गाड़ी को कांग्रेस नेता मंत्री भूपेन्द्र सिंह की गाड़ी बता रहे है।

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह विधानसभा उप चुनाव में मतदान के एक दिन पूर्व स्थानीय श्याम नगर क्लब हाउस के पास पैसों से भरी एक गाड़ी मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और इस मामले की जाँच अधिकारी करने में जुट गए। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और उनके समर्थकों के साथ पुलिस की जमकर झड़प भी हुई। वही शहर कांग्रेस अध्यक्ष को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया। कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है कि श्याम नगर स्थित क्लब हाउस में सरकारी गाड़ी सहित क्लब हाउस के कमरा नं 101 में लाखों रुपये रखे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि क्लब हाउस के रूम नंबर 101 में भी लाखों रुपये रखे हुए है जो मतदाताओं को भाजपा बांटने के लिए रखे है। 

 

इसे भी पढ़ें: हरिद्वार कुम्भ मेला से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस पलटी

सोशल मीडिया पर वायरल हुुए वीडियो में दमोह के क्लब हाउस के बाहर खड़ी इनोवा गाड़ी MP 04 CZ 4692 पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है और इस पर मंत्रालय पार्किंग और विधानसभा का एक पास भी चिपका हुआ है। इस इनोवा गाड़ी को कांग्रेस नेता मंत्री भूपेन्द्र सिंह की गाड़ी बता रहे है। वही इस मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए जिसमें एक इनोवा गाड़ी को पुलिस बल घेरे हुए खड़ा है। दमोह नोट कांड के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए धन बल का उपयोग करने का आरोप भाजपा पर लगाया है। वही जिस गाड़ी में पैसे होने का आरोप कांग्रेस लगा रही थी उसे पुलिस ने बिना चैकिंग वहाँ से सुरक्षित निकलवा दिया जिसके बाद पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। जबकि आरोप लगाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय मीडिया वहां खड़ा था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़